पलिया में शान से लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलिया शहर और क्षेत्र में तिरंगा फहराया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील परिसर, कोतवाली, सीएससी पलिया, नगर पालिका परिषद,...
पलियाकलां। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलिया शहर सहित क्षेत्र में आन बान शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक व देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तहसील परिसर में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सहित स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। कोतवाली में सीओ यादवेंद्र यादव ने कोतवाल मनबोध तिवारी सहित स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। सीएससी पलिया में अधीक्षक भारत कुमार सिंह ने, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष केबी गुप्ता व ईओ डा. नितिन गंगवार ने, दुधवा मुख्यालय में डीडी डा. रंगा राजू टी, पलिया रेंज में रेंजर विनय कुमार सिंह, नगर व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष अनूप मिश्रा, चंद कुमार जैन, अनिल कुमार वर्मा, बलराम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मौजूद व्यापारी नेता ने व्यापारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। गोल्डन फ्लावर स्कूल में जसमेल सिंह मांगट व हरप्रीत सिंह मांगट, गुरुकुल एकेडमी में वीरेंद्र शुक्ला व मुकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। पलिया मांटेसरी स्कूल में अनूप कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य रत्ना वाजपेई, कांग्रेस कार्यालय पर बलराम गुप्ता सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता ने झंडारोहण किया। सेंट एन कॉलेज में फादर बिराज, पलिया ब्लाक में खंड विकास अधिकारी संगीता यादव ने कर्मचारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।