सीमा पर मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, बॉर्डर क्षेत्र में बने जांच केंद्र
भारत-नेपाल सीमा से जुड़े जिलों में मंकी पाक्स के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य महकमे की टीमें तैनात की गई हैं। खीरी समेत छह जिलों में संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें सीएचसी भेजा जाएगा। इसके बाद,...
मंकी पाक्स के बढ़े केसों को लेकर देश की भारत-नेपाल सीमा से जुड़े बार्डर के जिलो में सतर्कता बढ़ गयी है। इंडो नेपाल बार्डर से जुड़े खीरी सहित छह जिलों में स्वास्थ्य महकमे की टीमें तैनात की गयी है। मंकी पाक्स के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर पहले सीमा से लगी सीएचसी भेजा जाएगा। इसके बाद जिले में बने अलग वार्ड में रखने की सुविधा दी जाएगी। खीरी जिले सहित बहराइच, श्रावस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और पीलीभीत इंडो नेपाल बार्डर से जुड़े है। खीरी जिले में स्वास्थ्य महकमे ने खजुरिया और गौरीफंटा में संदिग्ध और लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने को टीम तैनात की है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में आठ बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि बार्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम दूसरे देश से आने वाले सभी का परीक्षण करेगी। शरीर पर रैसे या अन्य लक्षण मिलने पर उसको संबधित सीएचसी भेजा जाएगा। सीएचसी में डाक्टर को मरीज संदिग्ध मिलने पर एंबुलेस से जिला अस्पताल भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।