खीरी के बच्चों में बढ़ रहा टीबी का रोग
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर जिले में बच्चों में टीबी के मामले बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक 559 बच्चों में टीबी का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग बर्ड हेल्थ पार्टनर के साथ मिलकर पहचान और इलाज के लिए अभियान चलाएगा। जल्द ही...
लखीमपुर। खीरी जिले में बच्चों में टीबी का रोग बढ़ रहा है। इसकी एक वजह यह भी है पहले के मुकाबले जांचे अधिक हो रही है। बच्चों में समय रहते टीबी बीमारी के पहचान और इलाज को लेकर स्वास्थ्य महकमा बर्ड हेल्थ पार्टनर के साथ मिलकर अभियान चलाएगा। खीरी जिले में मौजूदा समय में इस साल अभी तक 559 बच्चों में टीबी की बीमारी निकली है। बीते साल इनकी संख्या 648 रही थी। इस साल बच्चों में 139 बच्चे छह साल की उम्र से कम के है। इनमें गांठ की शिकायत और कुपोषण से प्रभावित बच्चे शामिल है। एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही जिले में सभी सीएससी अधीक्षक और प्राइवेट अस्पतालों के पीडियाट्रिक डॉक्टरों को बच्चों में टीवी की पहचान करने साथ ही गैसटिक लबाज के जरिए एमटीबी की पहचान करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने के बाद ब्लॉक स्तर पर भी डॉक्टर को प्रशिक्षित किया जाएगा। टीबी से ग्रसित बच्चों को अतिरिक्त आहार देने को लेकर भी जानकारी दी जाएगी। डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में बच्चों में टीबी परीक्षण का प्रतिशत 4 से 6 है। मानक के अनुसार 12 फीसदी किया जाना है। उन्होंने बताया कि बच्चे ज्यादातर बलगम निगल जाते है। ऐसे में बच्चों के पेट से फ्लूड निकालकर सीवीनाट मशीन से सैम्पल की जांच होगी। इससे एमटीबी की पहचान हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।