Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsInauguration of Renovated Central Police Welfare Store at 39th SSB Battalion

श्रीनगर से आए प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में 39 वीं वाहिनी एसएसबी गदनियां मुख्यालय पर नवीनीकृत केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार का उद्घाटन किया गया। कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने सीमा सुरक्षा के लिए प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 March 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर से आए प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

पलियाकलां। 39 वीं वाहिनी एसएसबी गदनियां मुख्यालय पर नवीनीकृत केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा श्रीनगर से आए 15 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने विस्तार से नेपाल सीमा के बारे में उनको बताया। इस अवसर पर कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि इन भंडारों के नवीनीकरण का मुख्य उद्देश्य वाहिनी के कार्मिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, नवीनीकरण के पश्चात इन भण्डारों में आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुएं, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। जिससे वाहिनी के कार्मिकों को सहूलियत होगी। उधर मुख्यालय पर ही दूसरे कार्यक्रम में श्रीनगर से आए 15 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने प्रशिक्षुओं को सीमा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, सीमा सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों, सीमा चौकियों के संचालन, स्थानीय जनसमुदाय के साथ समन्वय तथा प्रभावी गश्त प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सीमा सुरक्षा में सतर्कता, अनुशासन एवं कर्तव्यपरायणता के महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान 39वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा, डा. शालिनी परिहार, विजेयेंद्र कुमार, नीरज कुमार सिंह, श्वेता थापा, भागीरथ लावा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें