Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsInauguration of New Academic Session at Adarsh Saraswati Bal Vidya Mandir

नई पीढ़ी के निर्माण में स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान: मीनाक्षी

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर के नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 8 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
नई पीढ़ी के निर्माण में स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान: मीनाक्षी

गोला गोकर्णनाथ। नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर के नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ नवीन भवन में पूजा अर्चना कर किया। मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि भावी पीढ़ी निर्माण में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान है। आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर में शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है और देश के भावी पीढ़ी के निर्माण में विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया। इस मौके पर न्यू चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, योग शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा, सुनील शुक्ला, मयंक दीक्षित, पूर्व प्रधान वीरेंद्र वर्मा, एसडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामू वर्मा सहित तमाम अभिभावक गण शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नगर वासी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें