संस्कृत भाषा को लेकर शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा 'गृहे गृहे संस्कृतम्' योजना के तहत 12 दिवसीय संस्कृत शिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। लक्ष्मण जाती प्राथमिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में 56 प्रशिक्षकों...

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के तहत मार्च मासीय बारह दिवसीय संस्कृत शिक्षण शिविर केंद्रों का उद्घाटन हुआ। शहर के लक्ष्मण जाती प्राथमिक स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 56 प्रशिक्षक सरल संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा का संचालन करेंगे। संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र ने कहा कि गृहे गृहे संस्कृतम् योजना प्रशिक्षकों के अथक प्रयास से पुष्पित हो रही है। भविष्य में इस योजना के द्वारा संस्कृतमय वातावरण का निर्माण अवश्य होगा। ऑनलाइन समन्वयक धीरज मैठानी ने योजना का विषयोप स्थापन किया। योजना के प्रदेश समन्वयक डॉ. अनिल गौतम ने समागतों का धन्यवाद किया। प्रदेश समन्वयक ने कहा कि संस्कृत भाषा भारतीयों के लिए संस्कृति और संस्कार का समन्वित रूप है जो जीवन को सुसभ्य बनाती है। उद्घाटन-सत्र में कार्यलय के कर्मचारी महेन्द्र पाठक, नितेश श्रीवास्तव, पूनम मिश्रा, ऋषभ पाठक, शान्तनु मिश्र, शिवम गुप्ता आदि मौजूद थे। समन्वयकों मे राधा शर्मा, दिव्यरंजन सहित ओनलाइन संभाषण योजना के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। संचालन गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के प्रशिक्षिका सुरभि चौधरी ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ लौकिक मंगलाचरण से हुआ। जिसका वाचन प्रशिक्षिका सीमा शुक्ला ने किया। संस्थान गीतिका प्रशिक्षिका अंजलि त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। प्रशिक्षिका गीता वशिष्ठ ने शान्तिमंन्त्र द्वारा कार्यक्रम का समापन किया। उद्घाटन-सत्र में प्रधानाचार्य, लक्ष्मण ज्योति प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका कहकशा सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन संस्थान के शिक्षक रहमती ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।