Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsImproved Conditions in Scheduled Caste Hostels after Report by Hindustan

बोले लखीमपुर खीरी का असर: राजकीय छात्रावास के मरम्मतीकरण का काम शुरू

Lakhimpur-khiri News - हिन्दुस्तान ने 'बोले लखीमपुर खीरी' अभियान के तहत छात्रावास की समस्याओं पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉस्टल का दौरा किया और सुधार कार्य शुरू कर दिया। सभी कमरों में रोशनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 13 Feb 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
बोले लखीमपुर खीरी का असर: राजकीय छात्रावास के मरम्मतीकरण का काम शुरू

राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास की व्यवस्थाओं को उजागर करते हुए आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले लखीमपुर खीरी अभियान के तहत हॉस्टल के छात्रों की तकलीफ पर आठ फरवरी को रिपोर्ट प्रकाशित की थी। खबर छपी तो जिम्मेदार तुरंत हॉस्टल पहुंच गए। व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने लगी। कमरों में प्रकाश की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। समाज कल्याण विभाग के जिले में तीन हॉस्टल चल रहे हैं इसमें दो बालक व एक बालिका है। इन तीनों में व्यवस्थाओं को लेकर सरकार से पांच-पांच लाख रुपये मिले हैं। अनुसूचित जाति के छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग से राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास शहर के छाउछ नहर पुलिया के पास चलाया जा रहा है। यहां 48 छात्रों के रहने की व्यवस्था है। ‘बोले लखीमपुर खीरी अभियान के तहत जब टीम ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से व्यवस्थाओं को पूछा तो पता चला कि वह बदइंतजामी के बीच रह रहे हैं। खबर छपने के बाद अधीक्षक कृष्ण शंकर छात्रावास पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी कमरों में बल्ब लगवा दिए गए हैं। सफाई का काम चल रहा है। वहीं जहां प्लास्टर टूटा है, उसे ठीक कराया जा रहा है। अधीक्षक ने बताया कि छात्रावासों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मिले हैं। स्टीमेट बनवाया जा रहा है। इससे छात्रावासों की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा। व्यवस्थाएं ठीक होने से विद्यार्थियों ने भी हिन्दुस्तान को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें