Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीIllegal Land Occupation at Lord Shiva Temple Residents File Complaint to Chief Minister

मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग

बम्हनपुर में भगवान शंकर के मंदिर की जमीन पर कुछ अराजक तत्वों ने अवैध कब्जा कर रखा है। स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है, जिसमें उन्होंने जमीन खाली कराने की मांग की है। मंदिर समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 30 Oct 2024 11:19 PM
share Share

बम्हनपुर। भगवान शंकर के मंदिर के नाम दर्ज जमीन पर अराजक तत्वों के कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। शिकायत करने वालों ने मंदिर की जमीन खाली कराने की मांग की है। यहां के अनूप जायसवाल, सतीश और मनोहर लाल आदि ने मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में कहा है कि मझगईं थाना क्षेत्र के बम्हनपुर गांव की गाटा संख्या 184 श्री शंकर भगवान मंदिर के नाम दर्ज है। इस पर कई लोगों ने दबंगई के चलते अवैध कब्जा कर रखा है। इन लोगों के अपने मकान गांव में दूसरी जगह बने हैं। मंदिर समिति के लोगों द्वारा मंदिर की जमीन खाली करने को कहने पर ये लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। शिकायत भेजने वालों में रमेश कुमार, अमित, विनोद सिंह, त्रिलोकी जायसवाल, सोनू कश्यप, रमाकांत दीक्षित, रामदेवी, रविंदर राठौर, राहुल और अनुज सिंह आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें