इग्नू में नए सत्र के लिए दाखिले शुरू, पहुंचे अधिकारी
Lakhimpur-khiri News - इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. विक्रम कीर्ति सिंह ने इग्नू अध्ययन केन्द्र का निरीक्षण किया। जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन या ओडीएल...
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा.विक्रम कीर्ति सिंह ने परीक्षा केन्द्र इग्नू अध्ययन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। यहां नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू करा दिए हैं। उन्होंने समन्वयक एवं स्टाफ सदस्यों के साथ वार्ता की फिर इग्नू ने जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रारम्भ कर दिए। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन अथवा ओडीएल मोड के प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। समन्वयक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी घर बैठे और नौकरी के साथ भी पढ़ाई का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है, इग्नू उनके लिए सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करके उनके लिए उत्थान के सामान अवसर उपलब्ध कराना है। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। प्रवेश के लिए अधिकतम उम्र का कोई बंधन नहीं है। अभ्यर्थी को अधिकारिक लिंक ओडीएल मोड़ के अभ्यर्थियों को ignouadmission.samarth.edu.in और आनलाइन मोड के माध्यम से पढ़ाई के लिए उम्मीदवारों को ignouiop.samarth.edu.in पर लॉगिन करना होगा। जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।