यात्री नहीं तो अब चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन
कोरोना काल में रेलवे माल ढुलाई कर अपना घाटा पूरा करने में लगा हुआ है। इसके चलते ही रेलवे जल्द ही व्यापारियों के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसको लेकर 4 लोगों की टीम बनाई गई है। रेलवे...
कोरोना काल में रेलवे माल ढुलाई कर अपना घाटा पूरा करने में लगा हुआ है। इसके चलते ही रेलवे जल्द ही व्यापारियों के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसको लेकर 4 लोगों की टीम बनाई गई है। रेलवे व्यापारियों से इसको लेकर संपर्क साध रहा है।लॉकडाउन के दौरान रेलवे की यात्री सुविधा ट्रेन बंद चल रही हैं।
इससे रेलवे को घाटा भी हो रहा है। इस घाटे को पूरा करने और अपनी आय बढ़ाने को लेकर रेलवे व्यापारियों के लिए नई सुविधा शुरू कर रहा है। इसमें व्यापारियों का पार्सल भेजने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। जिसमें छोटे व्यापारी अपना माल पार्सल के तौर पर एक जगह से दूसरी जगह भेज सकेंगे। रेलवे इसके लिए बीपी यू कोच और इंजन लगाकर स्पेशल ट्रेन चलाएगा।इस स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने कमर्शियल व्यवस्थाओं के लिए 4 लोगों की एक टीम बनाई है। यह टीम सीतापुर, हरगांव, लखीमपुर, गोला मैलानी और बहराइच के व्यापारियों से संपर्क करने में लगी है। व्यापारियों से वार्ता करने के बाद उनके माल को पार्सल के जरिए भेजने का आश्वासन मिलने पर ट्रेन को संचालित किया जाएगा।
मालगाड़ी के साथ चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन
लॉकडाउन में करीब 4 महीना से अधिक समय से यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है। इसके चलते रेलवे माल ढुलाई पर जोर दे रहा है। जिले में इसके लिए कई चीनी मिलो और अन्य बड़े व्यापारियों से वार्ता करने के बाद लॉकडाउन सही कई माल गाड़ियों को संचालित किया गया है। इसके बाद अब रेलवे बड़े व्यापारियों के साथ छोटे व्यापारियों के माल को भी लाने और ले जाने की सुविधा देने जा रहा है। इसके चलते ही पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।