17 नवंबर से होगा मौलवी साहब का सालाना उर्स
गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। द थाना क्षेत्र के कस्बा रोशन नगर में लगने वाला चार दिवसीय मौलवी साहब का मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यहां मुसलमानो
हैदराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा रोशन नगर में लगने वाला चार दिवसीय मौलवी साहब का मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यहां मुसलमानों से ज्यादा हिंदू वर्ग के लोग चादरपोशी कर मनौती मांगते हैं। उर्स की तैयारियां शुरू हो गई है। रोशननगर कस्बे के अंदर बनी मौलवी साहब की मजार पर चार दिवसी सालाना उर्स कार्तिक पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले पहले रविवार से शुरू होकर बुधवार तक रहता है। जहां क्षेत्र से लेकर काफी दूर दराज के लोग चारों दिन मजार पर चादरपोशी कर मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि उर्स में जो भी अकीकदतमंद मौलवी साहब की मजार पर चादरपोशी कर मन्नत मांगता है उसकी मनौती पूरी होती है। चारों दिन मजार पर भीड़ रहती है। मजार के खादिम रमजान मियां ने बताया कि उसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। मजार की सफाई रंग रोगन कराने कस्बे की गलियां को साफ किया जा रहा है।बाजार मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदारों और मजार के लिए प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। चारों दिन उर्स में हैदराबाद पुलिस की सुरक्षा रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।