Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीHyderabad s Roshan Nagar Celebrates Annual Urs of Maulvi Sahib Baba - A Symbol of Hindu-Muslim Unity

रोशननगर में उर्स की तैयारियां पूरी, उर्स आज से शुरू

हैदराबाद के कस्बा रोशननगर में मौलवी साहब बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह उर्स आज से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगा। यह चार दिवसीय उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है, जहाँ दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 16 Nov 2024 11:30 PM
share Share

हैदराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा रोशननगर में मौलवी साहब बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। उर्स आज से शुरू होगा और 20 नवंबर तक चलेगा। हैदराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा रोशननगर में मौलवी साहब बाबा के चार दिवसीय उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। इस मजार पर हिन्दू और मुस्लिम एक साथ चादर पोशी करते देखे जाते हैं।तमाम अकीदतमंद मन्नते पूरी होने पर चादर पोशी करने जाते हैं तो तमाम अकीदतमंद मनौती के किए चादर चढ़ाते हैं। उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सदियों से लगता चला आ रहा यह उर्स कार्तिक पूर्णिमा के पड़ने वाले पहले रविवार से शुरू होकर बुधवार तक रहता है। जहां क्षेत्र से लेकर काफी दूर दराज के लोग चारों दिन मजार पर चादरपोशी कर मन्नत मांगते हैं। सांसद और विधायक भी मजार पर पहुंच मत्था टेकते हैं। मान्यता है कि मजार पर पहली चादर खुद चढ़ जाती है, यह चादर कौन किस समय चढ़ता है आज भी रहस्य बना है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हैदराबाद पुलिस गश्त करती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें