ट्राली की चोरियों को रोकने की होगी पहल
हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने ट्राली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नई पहल की योजना बनाई है। ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सुझाव लिए जाएंगे। ट्रैक्टर मालिकों को...
समूचे क्षेत्र में ट्राली चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने नई पहल की प्लानिंग की है। इस पहल को अमली जामा पहनाने के लिए ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें उनसे सुझाव भी लिए जायेंगे। थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि ग्रामीण अपनी ट्रालियां इधर-उधर खड़ी कर देते हैं।जिससे चोर ट्राली चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम देते हैं। नई पहल के तहत ट्रैक्टर मालिकों को ट्रैक्टर के रंग के मुताबिक ट्राली को भी रंगवाना होगा। ट्रॉली पर मालिक का नाम पता और मोबाइल नंबर लिखवाना होगा। दूसरे तरीके के तौर पर ट्रॉली जोड़ने वाले कुंडे में ताले डालने की भी व्यवस्था पर बात की जानी है। हाइवे के गांवों में दुर्घटनाएं रोकने के लिए किसान अपनी गन्ना भरी ट्रालियों को हाइवे की पार्किंग में ही खड़ी करें। बता दें कि पूर्व में गोविंदापुर, वैदा खेड़ा,मुरादपुर, घरथनिया,मदारपुर बसही आदि जगहों से ट्रॉली चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरी हुई ट्रालियों के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।