Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीHyderabad Police Implements New Plan to Curb Increasing Tractor Trolley Thefts

ट्राली की चोरियों को रोकने की होगी पहल

हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने ट्राली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नई पहल की योजना बनाई है। ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सुझाव लिए जाएंगे। ट्रैक्टर मालिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 12 Nov 2024 05:02 PM
share Share

समूचे क्षेत्र में ट्राली चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने नई पहल की प्लानिंग की है। इस पहल को अमली जामा पहनाने के लिए ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें उनसे सुझाव भी लिए जायेंगे। थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि ग्रामीण अपनी ट्रालियां इधर-उधर खड़ी कर देते हैं।जिससे चोर ट्राली चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम देते हैं। नई पहल के तहत ट्रैक्टर मालिकों को ट्रैक्टर के रंग के मुताबिक ट्राली को भी रंगवाना होगा। ट्रॉली पर मालिक का नाम पता और मोबाइल नंबर लिखवाना होगा। दूसरे तरीके के तौर पर ट्रॉली जोड़ने वाले कुंडे में ताले डालने की भी व्यवस्था पर बात की जानी है। हाइवे के गांवों में दुर्घटनाएं रोकने के लिए किसान अपनी गन्ना भरी ट्रालियों को हाइवे की पार्किंग में ही खड़ी करें। बता दें कि पूर्व में गोविंदापुर, वैदा खेड़ा,मुरादपुर, घरथनिया,मदारपुर बसही आदि जगहों से ट्रॉली चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरी हुई ट्रालियों के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें