Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHyderabad Police Charge Eight Individuals for Disturbing Peace
शांतिभंग में आठ का चालान
Lakhimpur-khiri News - हैदराबाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में आठ लोगों का चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में बिन्देश कुमार, रोहित, राम नरायन, फैजान, प्रहलाद, ललित...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 4 Jan 2025 05:34 PM
थाना हैदराबाद पुलिस ने आठ लोगो का शान्ति भंग मे किया चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बिन्देश कुमार निवासी कुन्हुपुर,रोहित निवासी भरतपुर,राम नरायन निवासी कैमहरा थाना हैदराबाद, फैजान निवासी रायपुरघुन्सी थाना नीमगांव, और प्रहलाद, ललित वर्मा,मोहित वर्मा,अब्दुल निवासी गण धिरावा थाना हैदराबाद खीरी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।