Husband Alleges Attempted Murder by Wife During Domestic Dispute सोते समय में पत्नी ने दबाया पति का गला, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHusband Alleges Attempted Murder by Wife During Domestic Dispute

सोते समय में पत्नी ने दबाया पति का गला

Lakhimpur-khiri News - सौंखिया के एक युवक ने अपनी पत्नी पर गला दबाने का आरोप लगाया है। युवक का विवाह नौ महीने पहले हुआ था, और पत्नी ने परिवार से अलग रहने का दबाव बनाया। झगड़े के दौरान, पत्नी ने पति का गला दबा दिया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 30 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
सोते समय में पत्नी ने दबाया पति का गला

थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत सौंखिया निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी झगड़े के दौरान गला दबाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सौंखिया गांव निवासी युवक ने संसारपुर पुलिस चौकी को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका विवाह नौ माह पूर्व गोला शहर के एक मोहल्ले की युवती के साथ हुआ था। विवाह के बाद से उसकी पत्नी परिवार से अलग रहने व उनसे बोलचाल बन्द करने का दबाब बनाने लगी। लेकिन लोकलाजवश उसने यह बात किसी को नही बताई। आए दिन उसकी पत्नी इसी बात को लेकर लगाई झगड़ा करने लगती। जब उसने अलग रहने को मना कर दिया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगी। शुक्रवार की रात सोते समय उसकी पत्नी ने उसका गला दबा दिया। छुड़ाते समय आपस मे काफी खींचतान भी हुई। जिससे उसके हाथ और गले मे खरोंचे भी आई हैं। पीड़ित ने पत्नी से अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।