समारोह में सम्मानित किए जाएंगे बेहतर अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं
Lakhimpur-khiri News - फरधान के किसान इंटर कालेज में बोर्ड के मेधावियों का सम्मान किया जाएगा। हाई स्कूल में 73% और इंटरमीडिएट में 76% उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में 171 बालक और 161 बालिका पंजीकृत थे, जिनमें से 98 बालक...

फरधान। किसान इंटर कालेज में बोर्ड के मेधावियों का सम्मान होगा। यहां हाई स्कूल 73 प्रतिशत और इंटर 76 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में कुल 171 बालक और 161 बालिका पंजीकृत थे, जिनमें से 98 बालक और 140 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। जबकि 4 बालक और 2 बालिकाओं ने परीक्षा छोड़ी थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल में बालकों का प्रतिशत 58 जबकि बालिकाओं का 88 फीसदी रहा। कुल पंजीकृत छात्रों में 73 फीसदी छात्र सफल हुए। इंटरमीडिएट में कला वर्ग में 67 बालक और 146 बालिकाएं पंजीकृत थे। 66 बालक तथा 144 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए। इस तरह मानवीकी वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 76.66 फीसदी रहा। वाणिज्य वर्ग में 87 फीसदी रिजल्ट रहा। इंटरमीडिएट कृषि वर्ग में कल 15 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।