Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHigh Tension Line Poses Danger to Residents in Laukiya Village
मकानों के ऊपर निकली एचटी लाइन, लोगों को खतरा
Lakhimpur-khiri News - लौकिया गांव में हाई टेंशन लाइन के कारण निवासियों को खतरा बना हुआ है। लोग छत पर जाने से डर रहे हैं, जबकि एक निवासी ने बताया कि उनके नए मकान के ऊपर से 11000 वोल्ट की लाइन गुजर रही है। कई बार बिजली विभाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 03:43 PM
कुकरा। क्षेत्र के गांव लौकिया में आवादी के ऊपर हाई टेशन लाइन निकली होने से लोगों को हर समय जान का खतरा बना है। लौकिया गांव में आवादी के ऊपर से एचटी लाइन लोगों के लिए खतरा बनी है। लोग छत पर जाने से डर रहे हैं। गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र संभारी लाल का कहना है कि वह अपना मकान बना रहे हैं। मकान के ऊपर से 11000 लाइन निकली है। जिससे हर समय खतरा बना है। लाइन हटाने के लिए कई बार लिखित सूचना दी गई दी, पर बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।