Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHigh Court Petition Filed for Sharda River Flood Prevention Project Inspection

होप संस्था उपाध्यक्ष को नदी निरीक्षण में शामिल होने का आमंत्रण

Lakhimpur-khiri News - शारदा नदी की बाढ़ से बचाव के लिए परियोजना के स्थलीय निरीक्षण को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। सिंचाई विभाग ने राजेश भारतीय को 13 जनवरी को लखीमपुर में बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 12 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

शारदा की बाढ़ से बचाव के लिए बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट के लिए चल रहे स्थलीय निरीक्षण के मामले में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। याचिका दायर होने के बाद सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड ने राजेश भारतीय को 13 जनवरी को लखीमपुर में होने वाली बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इससे पहले राजेश भारतीय ने सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड शारदानगर के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर स्वयं को समिति में शामिल करने का अनुरोध किया था, लेकिन सिंचाई विभाग ने उसे अनसुना कर दिया था। होप फाउंडेशन के उपाध्यक्ष व समाजसेवी राजेश भारतीय ने बताया कि पलिया को शारदा नदी की बाढ़ से बचाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए प्राथमिक स्तर पर नदी का स्थलीय निरीक्षण का काम चल रहा है। योजना बनाने का काम केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधानशाला पुणे को सौंपा गया है। 13 जनवरी को पुणे की संस्था के वैज्ञानिक लखीमपुर आ रहे हैं और नदी के निरीक्षण के साथ अधिकारियों से विचार विमर्श भी करेंगे। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने 13 जनवरी को होने वाली बैठक में शामिल होने के आमंत्रण दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें