Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHigh Court Decision on 69 000 Teacher Recruitment Sparks Job Security Fears Among Teachers

69 हजार शिक्षक भर्ती: समान्य वर्ग को सता रहा नौकरी जाने का डर

Lakhimpur-khiri News - हाई कोर्ट के फैसले के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में शिक्षकों को नौकरी जाने का डर सताने लगा है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हल निकालने की मांग की है। हाई कोर्ट ने नए सिरे से पारदर्शी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 26 Aug 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी पाए शिक्षकों को नौकरी को नौकरी जाने का डर सताने लगा है। जिसको लेकर तमाम शिक्षकों ने शिक्षक संगठनों के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक अमन गिरि को सौंपकर हल निकालने की मांग की है। हाईकोर्ट ने 69 हजार भर्ती के मामले तीन माह के अंदर नए सिरे से पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश प्रदेश सरकार को दिया है। इससे तमाम अनारक्षित वर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं में खलबली है, जोकि वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं। उन्हें यह डर है कि दोबारा से चयन प्रक्रिया पूरी किए जाने से उनकी नौकरी छिन सकती है। इसको लेकर रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुम्भी ब्लॉक के अध्यक्ष विजय पाल वर्मा, बांकेगंज ब्लॉक के अध्यक्ष आशुतोष गिरि, मंत्री विपिन कुमार वर्मा और उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षको ने विधायक अमन गिरि के फार्म हाऊस पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि शिक्षक भर्ती में ऐसे कई शिक्षक चयनित हैं, जिन्होंने अपनी पिछली नौकरी से त्याग पत्र देकर शिक्षा विभाग में 4 वर्ष से सेवा कर रहे हैं। शिक्षक अन्य नौकरियों के लिए अपनी आयु सीमा भी पार कर चुके हैं। जिसके कारण विपरीत निर्णय की स्थिति में चयनित शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसी दशा में कोई ऐसा हल निकाला जाये। जिसमें आरक्षित वर्ग के साथ-साथ पूर्व में सामान्य वर्ग के चयनित शिक्षकों का अहित न हो। ज्ञापन में नयन तिवारी, प्रिया, रोहित कुमार, देवेंद्र सिंह परिहार, पवन सिंह, प्रियंका गुप्ता, अनुपम, नेहा मिश्रा, शालिनी, रितेश कुमार राय, विमल कुमार, शैलजा मिश्रा, दीपिका पांडे, लोकेश कुमार गुप्ता, शालिनी शुक्ला, प्रभाकर दीक्षित, मुकेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें