Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीHeavy Vehicles Stuck on Flooded Palia-Nighasan Road Reports of Extortion Surface

पलिया निघासन रोड से निकलना हुआ दूभर

पलियाकलां। निघासन रोड पर रपटा पुल के पास भारी वाहनों का आवागमन बंद है। कुछ वाहन चालक प्रयास करते हैं, तो उनके वाहन बाढ़ के पानी में फंस जाते हैं। जेसीबी से निकालना पड़ता है। वाहनों को निकालने के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 30 Aug 2024 11:36 PM
share Share

पलियाकलां। निघासन रोड पर रपटा पुल के पास हालात सही न होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद चल रहा है। लेकिन फिर भी कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को निकालने का प्रयास करते हैं तो उनके वाहन बाढ़ के पानी से खराब हुई रोड में फंस जाते हैं जिन्हें जेसीबी की मदद से निकालना पड़ता है। वहीं इस रोड पर वाहनों को निकालने के नाम पर वसूली की भी सूचना मिल रही है। बता दें कि बीते चार पांच दिनों पहले सुहेली नदी में नेपाली नदियों का पानी आने के बाद जलस्तर बढ़ा था और नदी का पानी पलिया-निघासन रोड पर मलिनियां के पास रपटा पुल के नीचे बहने लगा था। इस रोड से मालवाहक, भारी व छोटे वाहनों की आवाजाही जारी थी। लेकिन पानी आ जाने के बाद गड्ढ़ों के साथ इस रोड पर बड़े वाहन फंस रहे थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस रोड से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। लेकिन फिर भी कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को निकालने का प्रयास करते हैं तो उनके वाहन बाढ़ के पानी से खराब हुई रोड में फंस जाते हैं जिन्हें जेसीबी की मदद से निकालना पड़ता है। वहीं इस रोड पर वाहनों को निकालने के नाम पर वसूली की भी सूचना मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें