Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीHeavy Vehicles Banned on Nighasan Road Due to Poor Conditions Palia-Bheera Route Open for Essential Goods Transport

पलिया निघासन रोड पर बंद हुआ बड़े वाहनों का संचालन

पलियाकलां। निघासन रोड पर रपटा पुल के पास भारी वाहनों का आवागमन बंद है। प्रशासन ने पलिया-भीरा मार्ग से कुछ मालवाहक वाहनों को आने दिया है। सुहेली नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद निघासन रोड पर पानी और गड्ढे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 29 Aug 2024 01:48 AM
share Share

पलियाकलां। निघासन रोड पर रपटा पुल के पास हालात सही न होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद चल रहा है। ऐसे में मालवाहक वाहन पलिया नहीं आ पा रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा जरूरतमंद कुछ मालवाहक वाहनों को पलिया-भीरा रोड से पलिया आने दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पलिया-निघासन रोड पर मालवाहक वाहनों, बसों के निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और केवल छोटे वाहनों की आवाजाही इस रोड से हो रही है। बता दें कि बीते दो तीन दिनों पहले सुहेली नदी में नेपाली नदियों का पानी आने के बाद जलस्तर बढ़ा था और नदी का पानी पलिया-निघासन रोड पर मलिनियां के पास रपटा पुल के नीचे बहने लगा था। इस रोड से मालवाहक, भारी व छोटे वाहनों की आवाजाही जारी थी। लेकिन पानी आ जाने के बाद गड्ढ़ों के साथ इस रोड पर बड़े वाहन फंस रहे थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस रोड से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। जो बुधवार को भी जारी रही और पीडब्ल्यूडी विभाग इस रोड पर मरम्मत का कार्य करता रहा। उधर पलिया शहरवासियों को किसी प्रकार की कमी न आए और यहां किल्लत न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा पलिया-भीरा मार्ग से कुछ मालवाहक वाहनों को आने दिया है। जिससे यहां तेल समेत अन्य कई चीजों के वाहन पहुंचे हैं। जिससे यहां सामान की कमी नहीं रहेगी। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि निघासन मार्ग दुरूस्त हो रहा है और जरूरत चीजों के वाहनों को पलिया-भीरा मार्ग पर निगरानी में निकाला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें