Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHearing Delayed in Lakhimpur Kheri Case Involving BJP Workers and Driver Deaths

खीरी कांड: क्रॉस केस में नहीं आया गवाह, सुनवाई टली

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी कांड में भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत के मामले की सुनवाई गुरुवार को टल गई। अभियोजन को अपना 14वां गवाह पेश करना था, लेकिन गवाह बीमार होने के कारण अदालत नहीं आ सका। अगली सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 5 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। खीरी कांड में हुई दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत के मामले में दर्ज किये गए क्रॉस केस में गुरुवार को सुनवाई थी। अभियोजन को अपना 14वां गवाह पेश करना था। लेकिन गवाह बीमार होने की वजह से अदालत नहीं आ सका और सुनवाई टल गयी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 दिसम्बर की तारीख नियत की है। अभियोजन की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रहे अपर जिला शासकीय अधिवक्ता शिव गोविंद राठौर ने बताया कि तीन अक्तूबर 2021 को हुए खीरी कांड में चार किसान, दो भाजपा कार्यकर्ता, एक पत्रकार और एक ड्राइवर कुल आठ लोग मारे गए थे। कई घायल हुए थे। घटना के बाद दो भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत का मुकदमा भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने दर्ज कराया था। इस मामले में एसआईटी ने विवेचना के बाद चार आरोपियों विचित्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविन्दर सिंह और कमलजीत सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई थी। अभियोजन को अपना चौदहवां गवाह पेश कर उसके बयान दर्ज कराने थे। लेकिन गवाह बीमार होने की वजह से नहीं आ सका। इसलिए मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 दिसम्बर की तारीख नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें