आधे जिले में कड़क धूप, आधे में बारिश से जलभराव
रविवार को मौसम के दो अंदाज देखने को मिले। गोला, मितौली, संसारपुर, रेहरिया में झूमकर बादल बरसे। जबकि लखीमपुर, धौरहरा के इलाके में कड़क धूप निकली। यहां लोग धूप से बचने को बेताब दिखे। मितौली में इतनी...
रविवार को मौसम के दो अंदाज देखने को मिले। गोला, मितौली, संसारपुर, रेहरिया में झूमकर बादल बरसे। जबकि लखीमपुर, धौरहरा के इलाके में कड़क धूप निकली। यहां लोग धूप से बचने को बेताब दिखे। मितौली में इतनी बारिश हुई कि जलभराव हो गया।
लखीमपुर शहर में रविवार को भी गर्मी ने सितम ढाया। सुबह से ही भयंकर गर्मी थी। ग्यारह बजे के आसपास लगभग 38 डिग्री तापमान था लेकिन लोगों को 42 डिग्री के बराबर अहसास हुआ। दोपहर एक बजे तक गर्मी का अहसास बढ़कर 43 डिग्री तक पहुंच गया। ऊपर से आग उगलता सूरज और नीचे गर्म हवा के झोंकों ने लोगों को बेहाल करके रख दिया।
मितौली-खीरी। रविवार सुबह करीब सात बजे से ही आसमान में काले घने बादल छा गए। इसी के साथ ठंडी पछुवा हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। करीब साढ़े नौ बजे से एकदम बरसात होने लगी। करीब एक घंटे जमकर बरसात हुई। इससे कस्बें में जगह जगह जलभराव के हालात पैदा हो गए। कस्बे की अस्पताल रोड, मस्जिद रोड़, साईं बाबा मंदिर रोड़, गुप्ता कालोनी, सीएचसी गेट आदि जगहों पर करीब एक से डेढ़ फिट तक बरसात का पानी जमा हो गया। सड़कों पर जमा बरसात का पानी अस्पताल व मस्जिद रोड़ की दुकानों व घरों में घुस गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।