Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGunpoint Robbery in Mohammadi Thieves Pose as Meter Readers

मीटर रीडर बनकर आए बदमाशों ने की महिला से लूटपाट

Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी कस्बे में तीन बदमाशों ने खुद को मीटर रीडर बताकर एक महिला से लूटपाट की। महिला के जेवर और 5 हजार रुपए की नकदी लूट ली गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 6 Nov 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on

मोहम्मदी कस्बे में खुद को मीटर रीडर बनाकर एक घर में घुसे बदमाशों ने महिला को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। बदमाशों ने महिला के पहने जेवर व घर की अलमारी में रखे पांच हजार रुपए व जेवर लूट लिए। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोस में लगे मकान पर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज निकालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। शाम को एएसपी ने भी मोहम्मदी पहुंचकर स्थितियों की जानकारी ली। गुलौली रोड पर रहने वाली तृप्ति कुशवाहा ने बताया कि उनके पति विनोद प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। वह मंगलवार पढ़ाने गए थे। घर पर वह अकेली थी। इसी बीच मौका पाकर दोपहर के वक्त एक बाइक पर तीन युवक उसके मकान के पास आए और खुद को मीटर रीडर बताकर दरवाजा खुलवाया। तृप्ति ने बताया कि उसने दरवाजा खोल दिया और तीनों अंदर दाखिल हो गए। तभी अचानक एक व्यक्ति ने तमंचा निकालकर उस पर तान दिया। इसके बाद उसके पहने जेवर लूट लिए। इसके बाद अलमारी खुलावाई। उसने रखें गहने और 5 हजार की नकदी निकाल कर चले गए। घटना की भनक लगते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए आनन-फानन में निरीक्षक इंद्रजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पड़ोस के दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में आरोपियों की फोटो कैद हो गई थी। पुलिस कैमरा के फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया पुलिस फूटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। सभी प्वाइंटों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें