Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGroup Marriage Event for Eight Needy Families in Bheera Palace

आठ गरीब बेटियों का समाजसेवियों ने कराया विवाह

Lakhimpur-khiri News - भीरा के एक पैलेस में समाजसेवी व्यापारियों ने आठ जरूरतमंद परिवारों की युवतियों का सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम में शादी की सभी रस्में विधिपूर्वक संपन्न हुईं। मेहमानों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
आठ गरीब बेटियों का समाजसेवियों ने कराया विवाह

भीरा स्थित एक पैलेस में समाजसेवी व्यापारियों द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आठ जरूरतमंद परिवारों की युवतियों का विवाह धूमधाम से करवाया गया। भीरा स्थित पैलेस में गरीब युवतियों के विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर पैलेस को भव्य रूप से सजाया गया था। कस्बे के समाजसेवी व्यापारियों द्वारा जरूरतमंद परिवारों की आठ बेटियों की शादी समारोह का आयोजन किया गया बड़ी स्टेज पर आठ जोड़ो ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई उसके बाद मंडप में बैठे आठों जोड़ों की शादी विधि विधान से आचार्य रितेश शास्त्री अंशु द्वारा संपन्न करवाई गई। मेहमानों के लिए नाश्ते से लेकर भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी। आयोजकों द्वारा शादी में आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी व व्यवस्थाओं की लोगों ने प्रशंसा की। शादी में पहुंचने वाले कस्बे वासियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों के लिए उपहार भेंट किए गए। आयोजकों द्वारा भी नवविवाहित जोड़ों को दहेज के रूप में जरूरत की सभी वस्तुएं दीं गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें