Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGrand Wrestling Championship Concludes with Victories from Delhi and Rajasthan
दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम
Lakhimpur-khiri News - नगर में चल रहे विराट दंगल के आखिरी दिन बिच्छू पहलवान ने दिल्ली के राहुल पहलवान को हराया। मस्ताना पहलवान ने अयोध्या के बाबा बजरंगी को हराया। कादिर गनी ने जम्मू कश्मीर से लाला पहलवान को मात दी। अंतिम...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 10 Jan 2025 05:12 PM
नगर में चल रहे विराट दंगल के आखिरी दिन पहली कुश्ती बिच्छू पहलवान दिल्ली व राहुल पहलवान राजस्थान के बीच हुई, जिसमें जीत बिच्छू पहलवान ने हासिल की। दूसरी कुश्ती मस्ताना पहलवान उत्तराखंड बाबा बजरंगी पहलवान अयोध्या के बीच हुई, जिसमें जीत बजरंगी पहलवान अयोध्या ने हासिल की। तीसरी कुश्ती कादिर गनी जम्मू कश्मीर पहलवान व लाला पहलवान राजस्थान के बीच हुई। इसमें जीत कादिर गनी जम्मू कश्मीर ने हासिल की। चौथी कुश्ती लाला पहलवान राजस्थान व बाबा भगत दास पहलवान हरिद्वार के बीच हुई। इसमें जीत बाबा भगत दास ने हासिल की। इस मौके पर दर्शकों का काफी जोश दिखाई दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।