रुद्र महायज्ञ और मानस सम्मेलन के पहले दिन कलश यात्रा
शनिवार को श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में श्री रुद्र महायज्ञ और मानस संत सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कलश शोभायात्रा में महिलाओं ने सरयू नदी से जल भरा और श्रद्धालुओं ने भजन गाते हुए तीन किलोमीटर यात्रा की। यह...
कस्बे के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में शुरू हुए श्री रुद्र महायज्ञ और मानस संत सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल तमाम महिलाओं ने सिंगाही रोड पर सरयू नदी से जल भरा। कलश लिए महिलाओं के साथ तमाम पुरुष भी कलशयात्रा में शामिल हुए। श्री हनुमान गढ़ी मंदिर से भजन करते हुए पैदल सभी श्रद्धालु तीन किलोमीटर दूर सिंगाही रोड पर सरयू नदी पहुंचे। वहां मंत्रों के साथ महिलाओं ने कलशों में जल भरा। वहां से वापस मंदिर पहुंची महिलाओं के कलश यज्ञशाला में रखे गए। यज्ञ संयोजक पं. पिंकू शुक्ला और यज्ञाचार्य पं. हिमांशु शुक्ला ने बताया कि पंद्रह नवंबर तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में दस नवंबर को वेदीरचना, पंचांग पूजन, अरणी मंथन और हवन का शुभारंभ होगा। इसके बाद रोज हवन-पूजन और पाठ होगा। पंद्रह नवंबर को पूर्णाहुति और भंडारा किया जाएगा। रात में श्री खाटू श्याम संकीर्तन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।