Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीGrand Jagran Celebrated in Mahangapur for Navratri s Conclusion

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...

महंगापुर में शारदीय नवरात्र के समापन पर मातारानी का भव्य जागरण आयोजित किया गया। कलाकारों ने सुंदर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। सुबह आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में झांकी ग्रुप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 Oct 2024 01:22 AM
share Share

महंगापुर। शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर महंगापुर में मातारानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में पहुंचे कलाकारों ने मातारानी के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत कर मौजूद भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुबह आरती वंदना के बाद जागरण को विराम दिया गया। महंगापुर स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर पंडाल सजाया गया था। लगातार नौ दिनों तक मातारानी के पूजन अर्चन का कार्य जारी रहा। नवरात्र समापन के दिन कार्यक्रम स्थल पर जागरण का आयोजन किया गया। राजमंगल कुशवाहा जागरण पार्टी के कलाकारों ने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है भजन पर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा पंडाल मातारानी के जयकारों से गूंज उठा। इसके अलावा जीत मिश्रा और अंजलि ने हिंदी और भोजपुरी भजनों का गुणगान किया। शाहजहांपुर के झांकी ग्रुप के द्वारा सुंदर-सुंदर सजीव झांकियां प्रस्तुत की गईं। तड़के सुबह पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरण कर जागरण को विराम दिया गया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष निराला कुमार चौधरी, छोटेलाल, बेचेलाल, दशरथ, विक्की चीमा, छोटू व मुन्ना आदि का जागरण की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें