कलश शोभायात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू
मितौली में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विराट 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की शुरुआत हुई। भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ आयोजन का उद्घाटन हुआ, जिसमें माताओं बहनों ने जल कलश लेकर कस्बे...
मितौली। कस्बे के मेला मैदान पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विराट 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ कथा का आगाज हुआ। धूमधाम के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल कर आयोजन का शुभारंभ किया गया। कस्बे के मेला मैदान पर आयोजित विराट 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में पीताम्बर वस्त्रधारी माताओं बहनों ने सिर पर जल कलश रखकर कस्बे का भ्रमण किया। भक्ति गीतों और मां गायत्री के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। कार्यक्रम स्थल मेला मैदान से कलश शोभा यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची। मंदिर के निकट नहर से पवित्र जल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में भरा गया। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंची। जहां मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना की गई। शांतिकुंज से आए हुए विद्वान आचार्यों एवं आचार्य अमरपाल के सानिध्य में गायत्री परिवार मितौली के भक्तजनों ने कलश यात्रा में शामिल हुई काफी संख्या में माताओं बहनों का अभिनंदन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।