केक काट कर मनाया खाटू श्याम बाबा का जन्मदिवस
Lakhimpur-khiri News - श्री खाटू श्याम बाबा के भक्तों ने केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया।नपुर में भव्य सजावट के साथ बाबा का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव कीर्तन का आयोजन भानपुर में भव्य सजावट के साथ बाबा का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के भक्तों ने शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य बनाया। मंगलवार को बाबा के जन्मोत्सव में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर जन्मोत्सव को बेहद शानदार ढंग से मनाया। पंडित अवधेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रो के बाद कार्यक्रम की शुरुआत कराई। जन्मोत्सव कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना गणेश वंदन के बाद पूरी टीम ने बाबा के अनेक भजनों से कार्यक्रम को भव्य बनाया डीजे की धुन पर हरे के सहारे के भजन पर झूमते नजर आए भक्त देर रात तक भजनों पर झूमते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।