कीर्तन, भजन के जरिए बही भक्ति की बयार
मैगलगंज के श्याम परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गयाव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे के साथ साथ तृतीय श्र
मैगलगंज के श्याम परिवार द्वारा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे के साथ साथ तृतीय श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा किया गया, जिसमें सुविख्यात भजन गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैगलगंज श्याम परिवार द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है। इस वर्ष कस्बे के सिद्धेश्वरी देवी आश्रम में श्री श्याम परिवार द्वारा खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर झांकी सजाकर विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय एवं मैगलगंज प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद आर्केस्ट्रा पर भजनों की बरसात शुरू हुई। गायक परविंदर पलक (फतेहाबाद), मुकेश सांवरिया (बरेली) व शुभम रंगीला (शाहजहांपुर) ने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को देर रात तक जमाए रखा। रात के ठीक 12 बजे श्याम परिवार द्वारा केक काटकर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। बाबा का भव्य दरबार श्याम दरबार सेवा दिल्ली के कारीगरों द्वारा सजाया गया था। कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्याम भक्त पुरुष, महिलाओं व बच्चों ने कीर्तन महोत्सव का आनंद लेते हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।