1.32 लाख परिवारों की इसी महीने बनेगी फैमिली आईडी
लखीमपुर में सरकार प्रत्येक परिवार के लिए एक फैमिली आईडी बनाने पर जोर दे रही है। अक्टूबर में 1,32,000 फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य है। इसमें परिवार के सदस्यों के नाम और आधार नंबर शामिल होंगे। जिनके पास...
लखीमपुर। सरकार हर परिवार की एक फैमिली आईडी बनाने पर जोर दे रही है। अक्तूबर महीने में खीरी जिले को एक लाख 32 हजार परिवारों की फैमिली आईडी बनाना है। सीडीओ ने इसके लिए नगर पालिका ईओ व बीडीओ को लक्ष्य दे दिया है। परिवार के मुखिया के नाम फैमिली आईडी बनाई जाएगी। इसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम, आधार नम्बर दर्ज होगा। फैमिली आईडी बनने के बाद परिवार के लोगों को किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है इसका विवरण सरकार के पास होगा। सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंगलवार को सभी बीडीओ, नगर पालिका व नगर पंचायतों के ईओ के साथ बैठक कर फैमिली आईडी को लेकर निर्देश दिया। एक परिवार एक पहचान (फैमिली आईडी) सभी परिवारों की बनाने का निर्देश शासन ने दिया है। जिनके पास राशन कार्ड है उनका राशन कार्ड नम्बर ही फैमिली आईडी है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनकी फैमिली आईडी बनाई जाएगी। जिले में 10 लाख 50 हजार परिवार रह रहे हैं। इनमें से आठ लाख 12 हजार के राशन कार्ड बने हैं। दो लाख 38 हजार परिवार ऐसे हैं जिनकी फैमिली आईडी बनाई जानी है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बीडीओ, ईओ के साथ बैठक की। सीडीओ ने बताया कि इनमे से एक लाख 32 हजार लोग ऐसे हैं जो पेंशन ले रहे, किसान सम्मान निधि ले रहे है। इनका डाटा उपलब्ध है। यह डाटा ब्लॉक व नगर निकाय वार तैयार कराकर भेजा जा रहा है। इस महीने के अंत तक इन परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जाएगी। इसमें मुखिया का नाम, आधार, मोबाइल नम्बर दर्ज करने के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का नाम व आधार नम्बर दर्ज किया जाएगा। फैमिली आईडी बन जाने के बाद सरकार के पास इसका विवरण रहेगा कि परिवार के सदस्यों को सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
जिले में महज 3200 बनी हैं फैमिली आईडी
जिले में अब तक महज 3200 की फैमिली आईडी बनाई गई है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए एसडीएम व ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीओ नोडल अधिकारी हैं। फैमिली आईडी सभी परिवारों की जल्द बनवाने के लिए पहले पेंशन, किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनाने का निर्देश दिया गया है। यह काम इसी महीने पूरा करना है। फैमिली आईडी के लिए आवेदन के बाद एसडीएम व बीडीओ को तुरंत सत्यापन कर आईडी बनवाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।