Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGovernment Orders Village Assistants to Facilitate Online Services Action Against Non-Compliant Officials

काम में लापरवाही, पंचायत सहायकों को नोटिस

Lakhimpur-khiri News - सरकार ने गांव के पंचायत सहायकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है, लेकिन कुछ सहायक काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। डीपीआरओ ने बताया कि ऐसे सहायकों की पहचान की गई है, जो सीएससी के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
काम में लापरवाही, पंचायत सहायकों को नोटिस

पंचायत भवन में ही गांव वालों के सभी ऑनलाइन काम करने के लिए सरकार का निर्देश है लेकिन तमाम पंचायत सहायक काम नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों को गांव में ही आय, जाति, निवास सहित अन्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए गांव स्तर पर जन सेवा केंद्र संचालित हैं, जिसका संचालन पंचायत सहायक करते है। जनपद कुछ पंचायत सहायक काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि ऐसे पंचायत सहायकों को चिन्हित किया गया है जो सीएससी के माध्यम से काम नहीं कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएससी के माध्यम से काम न करने वाले पंचायत सहायकों में लखीमपुर ब्लाक के 30 पंचायत सहायकों को बुलाकर बैठक भी की गई। नोटिस जारी की गईं है। वहीं ईसानगर के 35, पलिया के छह, पसगवां के 12 और धौरहरा के पांच, गोला के नौ पंचायत सहायक हैं। जिनको नोटिस जारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें