Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGovernment Halts Illegal Religious Construction on Public Land in Krishna Nagar

सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन धार्मिक स्थल की दीवारें प्रशासन ने गिरवाई

Lakhimpur-khiri News - संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल के निर्माण को प्रशासन ने रुकवा दिया है। रविवार को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से निर्माण गिरवाया और सरकारी जमीन से छप्पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन धार्मिक स्थल की दीवारें प्रशासन ने गिरवाई

संपूर्णानगर। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल के निर्माण को प्रशासन ने रुकवा दिया है। रविवार को प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर जो निर्माण हुआ था, उसको जेसीबी से गिरावा दिया गया। साथ ही सरकारी जमीन पर पड़े छप्पर को भी हटाया गया है। मामला संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव का है। 2023 में सरकारी भूमि पर धर्मस्थल बनाने का काम कमेटी ने शुरू किया था। किसी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को की। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर धर्मस्थल के कार्य को रुकवा दिया था और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बन रहे धर्म स्थल की दीवार को भी हटवा दिया गया था। लेकिन उस दौरान एक दीवार को छोड़ दिया था कि कमेटी खुद उसे हटवा देगी। लेकिन उसके बाद से फिर कुछ लोगों ने जगह को ईंट से घेर लिया। तिरपाल लगाकर धर्मस्थल बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। इस पर रविवार को एडीएम संजय सिंह के नेतृत्व में पलिया एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार आरती यादव, सीओ पलिया यादवेंद्र यादव व संपूर्णानगर थाना प्रभारी अंबर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर जेसीबी मंगवाकर निर्माणधीन धार्मिक स्थल की दीवार व अन्य अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया और उसके मलबे को वहां से हटवा दिया। इस संबंध में पलिया एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट ग्राउंड एक्ट की जमीन पर यह निर्माण हो रहा था। जिसकी सूचना पर निरीक्षण किया गया। मौके पर निर्माण अवैध पाया गया। जिसको तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। उधर संपूर्णानगर थाना प्रभारी अंबर सिंह ने जानकारी देते हो बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण हो रहा था। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें