Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGorakhpur Zoo s Two-Year-Old Tigress Shakti Dies Shock Waves Sent to Authorities

दुधवा से गोरखपुर भेजी गई बाघिन शक्ति की मौत

Lakhimpur-khiri News - गोरखपुर चिड़ियाघर में दो साल की बाघिन शक्ति की मंगलवार रात मौत हो गई। शक्ति को जख्मी हालत में 2024 में चिड़ियाघर लाया गया था। उसकी तबियत बिगड़ने पर पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
दुधवा से गोरखपुर भेजी गई बाघिन शक्ति की मौत

गोरखपुर/लखीमपुर। गोरखपुर चिड़ियाघर के रेस्क्यू सेंटर में दो साल की बाघिन शक्ति की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। इस बाघिन को 2024 में जख्मी हालत में इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया था। वहीं इसका नाम शक्ति रखा गया। शक्ति की मौत की खबर दुधवा तक पहुंच गई। उधर गोरखपुर में दो दिन के अंदर चिड़ियाघर में दो जानवरों की मौत से शासन तक हड़कंप मच गया है। इसके बाद आनन-फानन में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अनुराधा बेमौरी के साथ इटावा लायन सफारी के मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. आरके सिंह मौके पर पहुंच गए। प्रधान मुख्य वन संरक्षक की निगरानी में ही शक्ति का पोस्टमार्टम चिड़ियाघर में किया गया है।

अभी मौत का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है। बताया जा रहा है कि वह करीब 24 घंटे पहले से ही पानी पीना छोड़ दी थी। 10 मई 2024 में दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी रेंज में 10 माह की बाघिन शावक के पैर और गर्दन में चोट देखते हुए उसे गोरखपुर भेजा गया है था। घायल होने का कारण उसको ठीक से खड़ा होने में कठिनाई हो रही थी। उसके पिछले पैरों और गर्दन पर चोट के निशान थे। दो दिनों तक उसका स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हुई। इस पर उसे शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान लाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। स्वस्थ होने के बाद उसे पहले रेस्क्यू सेंटर में रखा गया। शक्ति की हालत शुरू से बेहतर नहीं रही। बताया जाता है कि जख्मी हालत में शुरू के समय 700 ग्राम मांस ही खाती थी। वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थी। कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री ने शक्ति नामकरण करते हुए उसे दर्शकों के लिए बाड़े में छोड़ दिया, लेकिन कम उम्र होने की वजह से वह गौरी और भरत को देखकर गुमसुम रहने लगी थी। इस पर उसे दोबारा रेस्क्यू सेंटर में लाया गया, जहां उसकी मंगलवार की रात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को शक्ति ने दिन में पानी कम पिया था। इसके पूर्व शनिवार को मादा भेड़िया भैरवी की मौत हो चुकी है। वहीं, 30 मार्च को पीलीभीत से लाए गए बाघ केसरी की भी मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें