खुशखबरी! सीतापुर- मैलानी के बीच बनेंगे सात हाल्ट

सीतापुर- मैलानी रेल प्रखंड पर जल्द ही ट्रेन संचालन शुरू होने के साथ ही इस रूट पर सात जगहों पर हाल्ट बनने की भी दोहरी खुशी रेलवे ने यात्रियों को दी...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीSun, 16 Dec 2018 01:55 PM
share Share

सीतापुर- मैलानी रेल प्रखंड पर जल्द ही ट्रेन संचालन शुरू होने के साथ ही इस रूट पर सात जगहों पर हाल्ट बनने की भी दोहरी खुशी रेलवे ने यात्रियों को दी है। आमान परिवर्तन कर ब्रॉडगेज के हो रहे काम के दौरान सीतापुर मैलानी के बीच मौजूद सात स्टेशनों का वजूद समाप्त हो गया। इन स्टेशनों को हाल्ट बना कर इन हाल्ट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रेलवे की सुविधा मुहैयया करायी जाएगी।

खीरी स्टेशन का वजूद समाप्त होने पर यहां के लोगों ने इसको न समाप्त करने को लेकर प्रदर्शन भी किया था। साथ ही स्टेशन की जगह पर हाल्ट बनाने की मांग को लेकर डीआरएम कार्यालय तक जाकर और इसको बनाने की मांग की थी। रेलवे ने खीरी स्टेशन सहित सात स्टेशनों को समाप्त करने के साथ ही इनको हाल्ट बनाने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके चलते खीरी, ओयल और हरगांव सहित सात जगहों पर हाल्ट बनाए जाएगे। इन हाल्टों पर पैसेजर गाड़ी का ठहराव कराकर हाल्ट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रेलवे की सुविधा दी जा सकेगी।

इन जगहों को बनाया गया हाल्ट

सीतापुर मैलानी के बीच सात जगहों को हाल्ट बनाया गया है।

झरेखापुर, ओयल, कादीपुरसानी, खीरी, देवकली, भल्लिया बुर्जुग, रजागंज को शामिल किया गया है।

यह होंगे स्टेशन

सीतापुर- मैलानी रेलप्रखंड पर ब्राडगेज के सात ही स्टेशनों का बनाया गया है।

सीतापुर, हरगांव, लखीमपुर, फरधान, गोला, बाके गंज, मैलानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें