गोमती एक्सप्रेस व लखनऊ पैसेंजर रद

प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की कम संख्या के कारण मैलानी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 21 April 2021 03:11 AM
share Share

मैलानी-खीरी।

प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की कम संख्या के कारण मैलानी से गोरखपुर तक चलने वाली गोमती एक्सप्रेस अगले आदेशों तक रद कर दी गई है। इसके अलावा मैलानी से लखनऊ रूट की एक पैसेंजर ट्रेन भी रद हो गई है।

कोरोना काल में गोमती एक्सप्रेस ट्रेन बड़ा सहारा थी। मैलानी से गोरखपुर और फिर कोलकाता तक जाने वाली इस ट्रेन में आरक्षण श्रेणी से यात्रा हो रही थी। गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को अचानक से बंद कर दिया गया है। इसकी वजह यात्रियों की कमी बताई जा रही है। उधर एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। अधिकतर लोग सुविधा को देखते हुए ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। ट्रेन के डिब्बों में यात्री कोविड-19 का पालन नहीं करते हैं जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। सरकार बार-बार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग यानी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति की टेस्टिंग की बात करती है। लेकिन जो रेल यात्रा करके आया होता है। उस केस में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना पाना थोड़ा मुश्किल होता है। रेल में एक कोच में 72 पैसेंजर के लिए 4 टॉयलेट और दो वॉशबेसिन की सुविधा होती है। आते-जाते कई स्टेशनों और प्लेटफॉर्म पर लोग उतरते और चढ़ते है। इसके अलावा कई परिजनों को छोड़ने आते हैं। ऐसी सूरत में रेलवे की ओर से स्वास्थ्य अधिकारियों को उन यात्रियों की लिस्ट तो मुहैया कराई जा सकती है जिन्होंने संक्रमित व्यक्ति के साथ सफ़र किया हो,लेकिन संपर्क में आए बाक़ी लोगों का कैसे पता किया जाए। इस बात का पता लगा पाना बहुत ही मुश्किल है। अब बुधवार से केवल मैलानी से लखनऊ के मध्य मात्र 1 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर गाड़ी एवं मैलानी बहराइच के मध्य पूर्व की भांति एक जोड़ी पैसेंजर गाड़ी ही चलेंगी।

बाक्स

अग्रिम आदेशों तक रद्द की गई ट्रेनों का विवरण

गाड़ी संख्या 05010 मैलानी गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 05009 गोरखपुर मैलानी स्पेशल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 05085 मैलानी लखनऊ स्पेशल पैसेंजर गाड़ी

गाड़ी संख्या 05086 लखनऊ मैलानी स्पेशल पैसेंजर गाड़ी

बाक्स

साढ़े तीन महीने बाद फिर ट्रेन बंद

मैलानी जंक्शन से लखनऊ के मध्य अमान परिवर्तन के पश्चात मैलानी से गोरखपुर के मध्य चलने वाली एक जोड़ी गाड़ी गोमती एक्सप्रेस 14 फरवरी से 2020 चालू हुई थी, जोकि लॉकडाउन के चलते 33 दिनों बाद 19 मार्च 2020 को बंद कर दी गई थी। यह ट्रेन पुनः लगभग 11 महीने बाद 6 जनवरी 2021 से चलाई गई जो कि एक बार फिर महामारी के चलते साढ़े महीने बाद बंद कर दी गई है। वहीं 7 मार्च से चलाई गई 2 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों में से डेढ़ माह पश्चात ही एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया है। ट्रेनों के बंद होने की सूचना से कस्बे के व्यापारियों में मायूसी छा गई है।

कोविड-19 महामारी के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं परिचालन संबंधित समस्याओं को देखते हुए मैलानी से लखनऊ, गोरखपुर रूट की 2 जोड़ी गाड़ियों को अगले आदेशों तक बंद किया गया है।

पंकज सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें