बिजुआ-बलदेवपुरवा सड़क का निर्माण शुरू
Lakhimpur-khiri News - गोला विधानसभा में बिजुआ से बलदेवपुरवा तक विधायक के प्रयास से खराब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने खुशी जताई। विधायक अमन गिरि के प्रयासों से सड़क गन्ना विभाग से लोक निर्माण विभाग में...
गोला गोकर्णनाथ। गोला विधान सभा में बिजुआ से बलदेवपुरवा तक विधायक के प्रयास से खराब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़क निर्माण होने पर ग्रामीणों ने खुशी है। विधायक अमन गिरि के प्रतिनिधि जवाहर वर्मा ने बताया कि बिजुआ से बलदेवपुरवा तक पूरी सड़क गन्ना विभाग के तहत आती है। जिसे विधायक अमन गिरि के प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग में परिवर्तित कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया दिया गया है। बलदेवपुरवा गांव में 425 मीटर सीसी रोड का भी निर्माण कराया जा रहा है। बिजुआ से बलदेवपुरवा तक सड़क बहुत समय पहले गन्ना विभाग से निर्माण हुआ था जो वर्तमान समय मे पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी थी। जिसकी मांग काफी समय से क्षेत्रवासी उठा रहे थे। बिजुआ से बलदेवपुरवा तक मरम्मत कार्य होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।