छोटी काशी कॉरिडोर: घाटों की बदलने लगी सूरत, लगेंगे नए पत्थर
गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरीडोर निर्माण का कार्य तेज हुआ है। तीर्थ कुंड के चारों ओर घाटों की मरम्मत शुरू हो गई है। विधायक अमन गिरि ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंदिर जाने वाले मार्ग का...
गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरीडोर निर्माण को लेकर तीर्थ कुंड के चारों तरफ बने घाटों के पत्थरों उखाड़ कर सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ पीलीभीत धर्मशाला से सीधे शिव मंदिर जाने वाले प्रमुख रोड पर नाली निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। लंबे समय से रुके पड़े छोटी काशी कॉरीडोर के निर्माण का काम फिर तेज हो गया है। विधायक अमन गिरि ने अधिकारियों के साथ ठेकेदार अभिषेक सिंह और शैलेंद्र सिंह को कारिडोर निर्माण से संबंधित दिशा निर्देश दिए थे। यह कहा था कि कारिडोर निर्माण में सबसे पहले मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग, पीलीभीत धर्मशाला में कैंटीन , शौचालय के साथ घाट का निर्माण और सुंदरीकरण कराया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को ठेकेदार अभिषेक सिंह और शैलेंद्र सिंह द्वारा सभासद राजेश अवस्थी के साथ पीलीभीत धर्मशाला, गोकर्ण तीर्थ का निरीक्षण कर रूप रेखा तैयार कर नाप जोख की थी। तीर्थ कुण्ड के पश्चिम नीलकंठ मैदान से सटे हुए घाट पर लगे पत्थरों को निकलवाने का काम शुरू कर दिया गया है। कारिडोर निर्माण को लेकर यूपीसीएल द्वारा सड़कों और नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटवाकर मार्ग उच्चीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।
शिव मंदिर का मुख्य गेट और मंदिर के बीच तीन द्वार बनाए जाना प्रस्तावित है। पहले गेट अंगद धर्मशाला के पास , दूसरा गेट मालियों के पास लगे पीपल के पेड़ पास और अंतिम गेट मंदिर के समीप बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंदिर आने वाले मार्गों पर द्वार बनाए जाएंगे। सड़कों पर एक विशेष प्रकार के पत्थर का प्रयोग किया जाएगा। इसी के साथ मिल डायवर्जन मार्ग की तरफ से वीआईपी द्वार बनाया जाएगा तीर्थ के दक्षिण सत्संग स्थल बनाया जाएगा। तीर्थ के चारो ओर घाटो का निर्माण, जीर्णोद्वार व हाईमास्ट लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। परिक्रमा स्थल, नीलकंठ मैदान, श्रद्धालुओं के बैठने के लिए आधुनिक बेंच, तीर्थ सरोवर में म्यूजिक वाटर शो का निर्माण और जल को स्वच्छ रखने के लिए ऑक्सीडेशन प्लांट लगाया जाएगा। कॉरिडोर निर्माण के समय पार्किंग, रेस्टोरेंट सहित तमाम सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।