घाघरा नदी की धार में कट गए नौ घर
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर/हसनपुर के डुंडकी गांव में घाघरा नदी के कटान से नौ घर नदी में समा गए। तहसीलदार आदित्य विशाल मोटरबोट से गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सहायता देने का आश्वासन दिया। पहले भी गांव के लोग कटान का...
ईसानगर/हसनपुर। धौरहरा तहसील के डुंडकी गांव में घाघरा नदी के कटान की जद में आए नौ घर नदी में समा गए। शनिवार की शाम अचानक घाघरा नदी ने तेज कटान शुरू कर दिया। घर कटने की सूचना पर तहसीलदार आदित्य विशाल मोटरबोट से गांव पहुंचे। हल्का लेखपाल से कटान प्रभावित परिवारों की सूची बनाकर उन्हें सहायता देने की बात कही है। धौरहरा तहसील के डुंडकी गांव के लोग करीब डेढ़ दशक पहले घाघरा नदी के कटान का शिकार हो चुके थे। पीड़ित परिवारों ने उस पार बीच टापू में घाघरा नदी द्वारा पाट दिए गए कछार में आशियाने बना लिए थे। पचास घरों से आबाद इस गांव की ओर शनिवार को घाघरा नदी की नजर टेढी हो गई। देखते ही देखते नौ घर नदी में समा गए। गांव के लक्ष्मी, किरन, फूलमती, सन्तराम, ब्रजेश, रामू, तीरथ, संजय, वंदना को घाघरा नदी के कटान के चलते घर गंवाना पड़ा है। रविवार को जब वहां के वाशिंदों से प्रशासन को कटान की सूचना मिली तो तहसील प्रशासन ने संज्ञान लिया। तहसीलदार आदित्य विशाल हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे। चूंकि गांव पहुंचने के लिए नदी पार करना था इसलिए तहसीदार को मोटरबोट का सहारा लेना पड़ा। रविवार शाम गांव पहुंचे तहसीलदार ने गांव के लोगों के बीच बैठकर उनको आश्वस्त किया। कटान रोकने और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।