Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGanga Kumbh Kalash of Shantikunj Haridwar reached the city

शहर में पहुंचा शांतिकुंज हरिद्वार का गंगा कुंभ कलश

Lakhimpur-khiri News - गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का कुंभ महापर्व और शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर शुरू किए गए आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 24 Feb 2021 03:44 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर-खीरी।

गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का कुंभ महापर्व और शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर शुरू किए गए आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर कुंभ हरिद्वार का पावन जल स्थापित करने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार से टोलियां पूरे देश के लिए निकली हैं।

मीडिया प्रभारी अनुराग मौर्य ने बताया अभियान के इस क्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से चली टोली मंगलवार को लखीमपुर पहुंची। गायत्री परिवार ने टोली का स्वागत लालपुर बैरियर पर किया गया। इसके बाद परिजन टोली को लेकर गोला रोड स्थित वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे जहां शांतिकुंज से आई टोली के टोली नायक राम शंकर पटेल, सह टोली नायक डीपी सिंह ने गंगा अमृत कुंभ पवित्र कलश का पूजन कर उसे शक्तिपीठ के साधना कक्ष में स्थापित किया गया। गायत्री शक्तिपीठ के अजय वर्मा ने बताया गायत्री शक्तिपीठ पर 24 फरवरी को जिले के कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यकर्ता गोष्ठी सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। इसमें कार्यकर्ताओं को घर-घर कुंभ हरिद्वार की गंगाजली और ज्ञान साहित्य स्थापित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें