जानलेवा हमले में तीन के खिलाफ केस दर्ज
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी के रेहरिया चौकी क्षेत्र में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते बाइक चालक को रोका और पीछे बैठे बबलू पर लोहे की राड से हमला किया। रवि उल्ला ने बताया कि वह बबलू को ईट भट्ठा से घर लौटाते समय हमले का...

मोहम्मदी। रेहरिया चौकी क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घात लगाकर बाइक चालक को रोक कर पीछे सवार व्यक्ति पर लोहे की राड से प्राण घातक हमला कर दिया। कस्बा निवासी रवि उल्ला ने बताया कि वह अपनी बाइक पर हरिहरपुर निवासी बबलू को पीछे बैठाकर ईट भट्ठा से घर वापस लौट रहा था। मोहम्मदी शाहजहांपुर हाईवे पर पड़रिया मोड़ के पास घात लगाए बैठे जकी, आदिल, और अकील निवासी मोहल्ला सराय ने बाइक के सामने अपनी बाइक लगाकर रोक लिया और पीछे बैठे बबलू पर सभी ने मिलकर एक राय होकर डंडा और लोहे की राड से प्रहार कर मरणासन्न हालत कर दी। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।