मंदिर में मूर्ति खंडित होने पर हंगामा, पुलिस जांच में जुटी
पलिया सम्पूर्णानगर के एक मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति मंगलवार सुबह खंडित मिली। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। पुजारी ने खंडित प्रतिमा देखकर आशंका...
पलियाकलां। पलिया सम्पूर्णानगर पर एक मंदिर में रखी भगवान गणेश की मूर्ति मंगलवार सुबह भक्तों को खंडित मिली। इस पर हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घटना को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्ध को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। मंगलवार की सुबह एक मंदिर में पुजारी को प्रतिमा खंडित दिखाई दी। खंडित प्रतिमा को देखकर लोगों ने आशंका जताई कि किसी अराजक तत्व ने उसे तोड़ा है। मामले की सूचना कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसके बाद हंगामा होने लगा। सूचना मिलते ही समाज के लोगों की भीड़ मौके पर जा पहुंची। उधर सूचना पर सीओ यादवेन्द्र यादव व कोतवाल मनुबोध तिवारी मौके पर जा पहुंचे और मौका मुआयना किया। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाल मनुबोध तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में एक करीब छह इंच की मूर्ति खंडित पाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया है साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैमरों में कोई संदिग्ध नहीं मिल सका है फिलहाल गम्भीरता पूर्वक जांच की जा रही है। अगर घटना से संबंधित कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।