आईटीआई में 549 प्रशिक्षार्थियों को मिला टैबलेट
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 549 छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट वितरित किए गए। यह टैबलेट उन छात्रों को दिए गए जिन्होंने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त...
लखीमपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) लखीमपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लखीमपुर, धौरहरा और कुंभी के 549 लाभार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट वितरित किए गए। ये टैबलेट उन छात्र छात्राओं को दिए गए। जिन्होंने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश माथुर ने लाभार्थियों को टैबलेट वितरित किए और इस पहल को शिक्षा और कौशल विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के नोडल प्रधानाचार्य बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने इस मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि टैबलेट डिवाइस प्रशिक्षार्थियों को वैश्विक विकास में योगदान देने और नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। इससे वे अपने कौशल में सुधार कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर उपयोगी नागरिक बन सकेंगे। इस अवसर पर विनोद कुमार, अवधेश कुमार, सरोज कुमार, अलकृत बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।