शिविर में आए 77 मरीजों में 40 का होगा ऑपरेशन
सीतापुर आंख अस्पताल ने उमरिया गांव में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने इसकी शुरुआत की। शिविर में 77 लोगों ने जांच करवाई, जिनमें से 40 को मोतियाबिंद की समस्या मिली। ऑपरेशन...
फरधान। सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने की। शिविर में 77 लोगों ने जांच करवाई जिनमें 40 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली, जिनको आपरेशन की सलाह दी गई। आपरेशन वाले सभी मरीजों को निः शुल्क बस से सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया जाएगा और तीन दिन बाद पुनः अपने वाहन से उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। कैंप का आयोजन उमरिया गांव में दानिस अंसारी के आवास पर किया गया। इनके यहां हर साल इस निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। मुख्य रूप से सीतापुर आंख अस्पताल की डा. सोनिया भारद्वाज, रोहित श्रीवास्तव, पलक बाजपेई और नसीम गाजी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।