Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFree Eye Camp Organized at Rani Laxmibai Kanya Inter College with 287 Patients Examined

287 मरीजों की चेक की गई आंखें

Lakhimpur-khiri News - फोटो--02---रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज में लगा था नेत्र प्रशिक्षण शिविर था नेत्र प्रशिक्षण शिविर गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। रानी लक्ष्मी बाई कन्

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 7 Feb 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
287 मरीजों की चेक की गई आंखें

फोटो--02---रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज में लगा था नेत्र प्रशिक्षण शिविर गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता।

रानी लक्ष्मी बाई कन्या इण्टर कॉलेज में सीतापुर आंख अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लगाए गए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का थानाध्यक्ष हैदराबाद शिवा जी दुबे में फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख समाजसेवी संदीप वर्मा और प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा द्वारा निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर लगवाया गया था।

नेत्र कैंप में सीतापुर आँख अस्पताल सीतापुर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सोनिया भारद्वाज , कैम्प इंचार्ज राम किशोर शुक्ला, व चिकित्सा टीम से स्नेहा, विनय, सिमिरन, प्रिया, शाहनवाज हुसैन, करन, कश्यप, प्रियाशीं, कमाल के कुशल नेतृत्व में 287 मरीजों की आंखों का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार चश्में , आई ड्रॉप्स और आपरेशन वाले 157 मरीजों को चिन्हित करके बस द्वारा नेत्र आपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया। नेत्र कैम्प में निःशुल्क बीपी, मधुमेह, थाईराईड, आदि जांचे भी की गई। इस मौके पर एसएचओ हैदराबाद शिवा दुबे, चौकी इंचार्ज अजान जेपी यादव, जिला पंचायत सदस्य संदीप वर्मा, प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा, कॉलेज स्टाफ से भूपेंद्र वर्मा, सतेंद्र, दिनेश, श्यामकिशोर, उवैद रजा, सुशील, सुशील वर्मा आदि लोगों का सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें