फर्जी दस्तावेजों से बैनामा कराने पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में फर्जी दस्तावेजों पर जमीन का बैनामा कराने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कुसुमलता ने बताया कि उसके ससुर की जमीन का नाम बदलकर बैनामा कराया गया। जब...
गोला गोकर्णनाथ। जमीन का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैनामा कराए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर धोखाधडी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता निवासी कुसुमलता पत्नी नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके ससुर नंदकुमार पुत्र रघुवर दयाल का हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मढिया में जमीन है। उनकी मौत 23 अप्रैल 1994 को हो चुकी है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बुझौना निवासी रामनिवास, नीरज शर्मा, अजीत दीक्षित ने राजस्व अभिलेख में नंदकुमार का नाम नंदराम में दर्ज कराकर बुझौना निवासी नंदराम के द्वारा तीन अक्टूबर 2020 को बैनामा करा लिया। कुसुमलता का कहना है कि 24 सितम्बर 2024 को उक्त लोग खेत पर जब कब्जा करने आये तो पता चला। जिसके बाद उप निबन्धक कार्यालय से बैनामा की कापी निकलवाई तो उसे धोखाधड़ी का पता चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।