Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFraud Report Filed Against Mobile Shop Owner for Selling Old Samsung Phone as New

नई पैकिंग में पुराना मोबाइल बेचने पर दो नामजद

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में एक युवक ने कोर्ट के आदेश पर मोबाइल की दुकान के मालिक और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने 72 हजार में सैमसंग गैलेक्सी एस-23 अल्ट्रा मोबाइल खरीदा, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 8 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
नई पैकिंग में पुराना मोबाइल बेचने पर दो नामजद

गोला गोकर्णनाथ। सैमसंग के पुराने मोबाइल को नई पैकिंग में रखकर बेचने के मामले में मोहम्मदी इलाके के एक युवक ने कोर्ट के आदेश पर दुकान मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पाल अभय कचनार निवासी आलोक कुमार वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसे सैमसंग गैलेक्सी एस-23 अल्ट्रा मोबाइल खरीदना था। इसके लिए उसने अपने मोहम्मदी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मिलने वाले मुनाजिर पुत्र इदरीश से बात की तो उसने गोला में अलीगंज रोड स्थित इमरान मोबाइल से 4 दिसम्बर को 72 हजार रूपये में मोबाइल दिलवा दिया। जब वह मोबाइल लेकर घर गया तो उसे पुराना होने की शंका हुई तो उसने शाहजहांपुर में चेक कराया तो पता चला कि मोबाइल 30 अक्टूबर 2024 को बिक चुका था। आरोप है कि इसके बाद आलोक कुमार वर्मा ने मुनाजिर से पुराना मोबाइल खरीदवाने की बात कही तो वह गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। तब उसने पुलिस से लेकर जिला अधिकारी तक शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आलोक का कहना है कि मुनाजिर ने इमरान से मिलकर पुराना मोबाइल नई पैंकिंग में कर धोखाधड़ी और जालसाजी कर बेचा है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें