जांच रिपोर्ट में लगा दिए फर्जी फोटो, एई व जेई पर रिपोर्ट
पसगवां में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के उच्चीकरण में निर्माण गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई। जांच में अधिकारियों ने फर्जी तस्वीरें लगाकर रिपोर्ट भेजी, जिससे डीएम चौंक गईं। डीएम के निर्देश पर एई अनुभव और...
पसगवां में कस्तारबा गांधी विद्यालय उच्चीकरण का काम चल रहा है। शासन से इसकी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सीएलडीएफ (उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम सहकारी लिमिटेड)को दी गई। भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सीएम हेल्प्लाइन पर शिकायत की गई। इस शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं तो फिर से जांच हुई। दुबारा जांच में अफसरों ने ऐसा खेल किया कि निरीक्षण आख्या देखकर डीएम भी दंग रह गई। जांच आख्या के साथ जांच अधिकारियों के फोटो कटपेस्ट करके डीएम को भेज दिए गए। डीएम ने यह खेल पकड़ लिया और एफआईआर का निर्देश दिया। आनन-फानन में कार्यदायी संस्था के एई अनुभव और जेई बृज किशोर वर्मा के खिलाफ पसगवां में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं जांच अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शासन ने मार्च 2020 में पसगवां के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन को उच्चीकृत करने को कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सीएलडीएफ को जिम्मेदारी दी। निर्माण की देखरेख के लिए सहायक अभियंता अनुभव और अवर अभियंता बृज किशोर वर्मा को नामित किया गया। इसकी गुणवत्ता की शिकायत जब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई तो कार्यदायी संस्था क जिम्मेदारों ने ऐसा फर्जीवाड़ा किया कि जांच रिपोर्ट देखकर डीएम भी दंग रह गई। जांच आख्या के साथ चस्पा किए गए फोटो फर्जी मिले। इस पर डीएम ने एफआईआर का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने पसगवां ने कार्यदाई संस्था, सहायक अभियंता और अवर अभियंता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।