चार ट्रेनों से होगा मैलानी रूट का आगाज
14 फरवरी को मैलानी लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन के उद्घाटन के बाद चार जोड़ी ट्रेनों के सहारे ट्रेनों का सफर कराया जाएगा। रेलवे ने सीतापुर तक आने वाली ट्रेनों को ही अभी मैलानी तक संचालित करने को तय कर रहा...
14 फरवरी को मैलानी लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन के उद्घाटन के बाद चार जोड़ी ट्रेनों के सहारे ट्रेनों का सफर कराया जाएगा। रेलवे ने सीतापुर तक आने वाली ट्रेनों को ही अभी मैलानी तक संचालित करने को तय कर रहा है। 14 फरवरी को लखीमपुर मैलानी के बीच ब्रॉडगेज की ट्रेन शुरू करने को लेकर मैलानी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में खीरी सांसद अजय मिश्र टैनी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे। स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को ही गौड़ा से चलकर मैलानी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद इसको रवाना किया जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो पहले चरण में सीतापुर तक संचालित हो रही चार ट्रेनों को ही मैलानी तक चलाया जाएगा। इसमें तीन पैसेंजर ट्रेने है और एक एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। बहरहाल इनमें से दो जोड़ी ट्रेने लखीमपुर तक आ भी रही है। इसमें एक पैसेंजर ट्रेन और एक एक्सप्रेस ट्रेन गोमती एक्सप्रेस शामिल है। बहरहाल अभी रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को लेकर और समय सारिणी को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
महज चार जोड़ी ट्रेन से नहीं मिलेगा फायदा
लोगों का मनना है कि सीतापुर तक आने वाली ट्रेनों को ही मैलानी तक किए जानें से ब्रॉडगेज के सफर का पूरा फायदा जिले के लोगों को नहीं मिल सकेगा। इसके पीछे कारण यह है कि इन ट्रेनों को सीतापुर तक आने वाले समय पर ही संचालित किया जाएगा। इससे नौकरीपेशा और कारोबारी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा।
दो बड़ी ट्रेनों को संचालित करने का भेजा गया प्रस्ताव
रेलवे ने मैलानी लखनऊ के बीच दो बड़ी और लम्बी दूरी वाली ट्रेनों को संचालित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। इसमें मैलानी से पुणे एक्सप्रेस और छपरा एक्सप्रेस ट्रेने भी शामिल है। छपरा एक्सप्रेस लखनऊ में करीब दस घंटे खड़ी रहती है। वहीं पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार ही संचालित होगी।
कहीं विरोध के चलते तो नहीं आ रहे मंत्री
मैलानी लखनऊ के बीच होने जा रहे ब्रॉडगेज ट्रेन के उद्घाटन में रेलवे मंत्री के ना आने की लोग अपने तरह से कयास लगा रहे है। लोगों का कहना है कि मैलानी नानपारा रेल संचालन बंद करने के निर्णय से लोगों में खासा आक्रोश है। इसके चलते ही लोगों के विरोध का सामना न करना पड़े इसके चलते ही रेल राज्य मंत्री कार्यक्रम में भाग लेने नहीं आ रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।